New Business Ideas: डिग्री तो दूर इन बिजनेसों के लिए पढ़ा-लिखा होना भी जरूरी नहीं, होगा टैलेंट तो खूब छापेंगे पैसा

[ad_1]

New Business Ideas with Low Investment in Hindi: यदि आपको डांस आता है, तो आप ये हुनर दूसरों को सिखा सकते हैं। इस काम के लिए आप लोगों से चार्ज कर सकते है। सुनने में ये काम छोटा लगेगा, मगर कोरियोग्राफर एक अच्छा बिजनेस है।

Updated Oct 26, 2023 | 04:04 PM IST

बिना एजुकेशन वाले बिजनेस आइडिया

तस्वीर साभार : iStock

मुख्य बातें

  • कई बिजनेसों के लिए डिग्री की जरूरत नहीं
  • डांस क्लास शुरू करके करें कमाई
  • बुटीक का बिजनेस भी बेहतर ऑप्शन
New Business Ideas with Low Investment: बहुत से नौकरी करने वाले 9 से 5 की लाइफ से निकलकर अपना बिजनेस शुरू करने की सोचते हैं। उनमें से कई लोग कामयाब भी होते हैं। मगर कुछ लोग जो कम पढ़े-लिखे होते हैं, उनके लिए ऐसा कर पाना मुश्किल होता है। वे छोटी-मोटी नौकरी में लगे रहते हैं।

हम यहां आपको ऐसे बिजनेस आइडिया की जानकारी देंगे, जिन्हें शुरू करने के लिए किसी डिग्री की तो क्या पढ़ा-लिखा होना भी जरूरी नहीं। बस आपके पास बिजनेस के हिसाब से टैलेंट होना जरूरी है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें – Upcoming IPO: दिवाली पर शेयर मार्केट में आएंगे करीब एक दर्जन IPO, टाटा टेक-ममाअर्थ समेत इन कंपनियों होगा निवेश का मौका

डांस क्लास

यदि आपको डांस आता है, तो आप ये हुनर दूसरों को सिखा सकते हैं। इस काम के लिए आप लोगों से चार्ज कर सकते है। सुनने में ये काम छोटा लगेगा, मगर कोरियोग्राफर एक अच्छा बिजनेस है।

बुटीक खोलें

बुटीक खोलना एक अच्छा आइडिया हो सकता है। इसके लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं और न हीं आपका पढ़ा लिखा होना जरूरी है। आपको कपड़े सीना आता है तो बेहतर वरना आप टेलर्स को हायर कर उनसे कपड़े तैयार कराएं और तैयार ड्रेस बेचें।

केटरिंग का बिजनेस

शादी-पार्टी के लिए छोटे लेवल पर केटरिंग का काम बहुत बढ़िया ऑप्शन है। शुरुआत आप अपने करीबी लोगों के छोटे-मोटे इवेंट्स को कवर करके कर सकते हैं। इससे आपको अनुभव मिलेगा। फिर समय के साथ आप अपना कारोबार बढ़ा सकते हैं।

बेकरी खोलें

यदि आप बेकरी आइटम बनाना सीख लें, तो बेकरी खोल कर अच्छी कमाई की जा सकती है। बेकरी आइटम बनाना सीखने के लिए आप यूट्यूब की मदद ले सकते हैं। इन प्रोडक्ट्स में केक, ब्रेड, पेस्ट्री, कुकीज़, क्रोइसैन्ट्स, डोनट्स, बैगल्स, पाईज़, मफिन्स, बार्स, पिज़्ज़ा और स्नैक केक शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस ( business News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

[ad_2]

Source link