[ad_1]
Low investment high profit startup small business ideas in India
इस बिजनेस में एजुकेशन बहुत इंपोर्टेंट नहीं है लेकिन यह आपकी इनकम को प्रभावित कर सकती है। यदि आप 10वीं 12वीं पास है तो 40-50 हजार रुपए महीने कमा सकते हैं। यदि आप ग्रेजुएट हैं तो 60-70 और यदि आपने MBA अथवा इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त कर ली है तो 90 हजार या इससे भी अधिक कमा सकते हैं। यदि आपको प्रेजेंटेशन बनाना आता है तो फिर आपकी एजुकेशन कुछ भी हो आप मैक्सिमम इनकम अर्न कर सकते हैं।
business opportunities in india
पब्लिक की लाइफ़स्टाइल बदल रही है। स्टेटस सिंबल बदल रहे हैं। कुछ सालों पहले तक संडे के दिन हर व्यक्ति अपने घर के बाहर अपनी CAR वॉश करता था लेकिन अब Car Spa Services At Home चल पड़ा है। लोग अपने घर में अपनी आंखों के सामने Car Spa करवाते हैं। इसके अंतर्गत क्या-क्या किया जाता है, आपकी सुविधा के लिए एक लिस्ट उपलब्ध करा रहे हैं। इसके आधार पर ही अपना सर्विस चार्ज फिक्स किया जाता है।
Exterior: Foam Wash
Interior: Dry Cleaning
Complementary Wax Polish
Interior: Vacuuming
Deep Dry Cleaning:-
Seat; Seal Belts; Roof
Floor; Centre Console
Door Beads; Foot-Mat
Boot-Space: Vacuuming
Dashboard: Dressing
Interior: Polishing
Interior: Deodorizing
Branded Upholstery
Complete Interior Polishing
Interior Deodorizing
Exterior: Wax Polish
Exterior: Black Parts
Tyre: Dressing
Save Interior Damaging
Stay Bacteria Free Interior
Stay Virus Free Interior
Stay Dust-Free Interior
Stay Healthy & Drive Safe
youth entrepreneurship ideas in india
सारा खेल प्रेजेंटेशन का है। यूनिफॉर्म में आपका असिस्टेंट, मशीन और उपयोग में आने वाले सभी प्रोडक्ट आप जिस तरह से अनबॉक्सिंग करते हैं। वह सबसे महत्वपूर्ण है। कॉलेज स्टूडेंट एवं युवा उम्र के लड़की लड़कियां इसे बहुत अच्छे तरीके से कर सकते हैं। पिछले दो सालों में Car Spa Services की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है। लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं। ऑनलाइन बुकिंग करते हैं।
business ideas for women in india
महिलाओं के लिए यह स्टार्टअप बिजनेस काफी आसान और फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि क्लीनिंग और वॉशिंग की समझ उनमें सबसे ज्यादा होती है। इसके अलावा महिलाओं में व्यवहार कुशलता का गुण नेचरली पाया जाता है। ग्राहकों की तलाश में डोर टू डोर जाने की जरूरत नहीं है। गूगल बिजनेस, फेसबुक पेज, फेसबुक वर्कप्लेस, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए आप लोगों को अपनी सेवाओं के बारे में बता सकते हैं।
business ideas for retired employees in india
रिटायर्ड कर्मचारी यदि इस बिजनेस को करते हैं तो उनके लिए शुरुआत सबसे आसान होगी, क्योंकि उनका पूर्ण परिचय बिजनेस को जमाने में मदद करेगा। लोग बड़ी आसानी से आपके ऊपर विश्वास करेंगे। 60 साल की उम्र तक आते आते मित्र मंडली भी काफी बड़ी हो जाती है। सबसे अच्छी बात यह है कि महीने के पूरे 30 दिन 10 घंटे काम करने की जरूरत नहीं है। सबसे ज्यादा वर्कलोड छुट्टी के दिन ही होता है।
profitable business ideas in india
कृपया इंटरनेट पर सर्च करके देखिए, Car Spa Services At Home की शुरुआत 1500 रुपए से होती है, जबकि खर्चा अधिकतम ₹500 होता है। यानी एक CAR पर कम से कम ₹1000 की इनकम होती है। CAR के मॉडल के हिसाब से सर्विस चार्ज तय किए जाते हैं। जितनी लग्जरी और महंगी CAR होगी, उतना ही ज्यादा सर्विस चार्ज होता है। कई सेवा प्रदाताओं ने अपनी वेबसाइट बना ली है। उनकी वेबसाइट आपको समझने के लिए काफी मददगार होगी। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)
[ad_2]
Source link