[ad_1]
Low investment high profit startup small business ideas in India
बस एक छोटा सा ऑफिस स्पेस और एक कंप्यूटर, प्रिंटर एवं स्कैनर, इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए। ना कोई मशीन, ना प्रोडक्शन, ना डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क और सप्लाई की झंझट। बड़े आराम से ₹100000 महीना कमाया जा सकता है।
business opportunities in india
भारत में काफी बड़ी संख्या में न्यू स्टार्टअप्स शुरू हो रहे हैं। लोगों के पास इतिहास तो पहले भी थे लेकिन अब फंडिंग भी है। उन्हें मालूम है क्यों नहीं क्या करना है और उनके पास पूरा प्लान है कि वह कब तक सफल हो जाएंगे परंतु उन्हें अपने स्टार्टअप के लिए लीगल फॉर्मेलिटी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ज्यादातर लोग अपने बिजनेस पर फोकस करना चाहते हैं और डॉक्यूमेंटेशन के झमेले में पड़ना ही नहीं जाते। इसी मोड़ पर एक बिजनेस अपॉर्चुनिटी खड़ी है। आजकल इस बिजनेस ब्रोकर फर्म कहते हैं। इसके तहत आप अपने क्लाइंट के लिए ट्रेड लाइसेंस, बैंक अकाउंट, उद्योग आधार में रजिस्ट्रेशन, GST रजिस्ट्रेशन और सभी जरूरी डॉक्यूमेंटेशन और लीगल फॉर्मेलिटी पूरी करते हैं। किस प्रकार उनका स्टार्टअप शुरू करने में महत्वपूर्ण मदद करते हैं। नेचुरल है इसके बदले में काफी अच्छी फीस मिल जाती है।
youth entrepreneurship ideas in india
कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट कोई भी इस बिजनेस को शुरू कर सकता है। यदि आपने BCom LLB किया है अथवा दोनों में से कोई एक डिग्री प्राप्त की है तो आपके लिए यह ज्यादा अच्छी बिजनेस अपॉर्चुनिटी है। आप कहीं ज्यादा पैसा कमा पाएंगे, आपकी डिग्री न केवल आपका बिजनेस को जमाने में बल्कि उसे बढ़ाने में और सफलतापूर्वक सभी काम निपटाना में मदद करेगी। यदि आपको ही प्राइवेट जॉब कर रहे हैं तब भी इस बिजनेस आइडिया पर काम कर सकते हैं। आपकी सेकंड सैलरी बन जाएगी।
business ideas for women in india
घरेलू महिलाओं के लिए यह एक्स्ट्रा इनकम का अच्छा सोर्स हो सकता है। यह बिल्कुल वर्क फ्रॉम होम जैसा है और एक शिक्षित हाउसवाइफ आसानी से कर सकती है। ज्यादातर डॉक्यूमेंटेशन और लीगल फॉर्मेलिटीज ऑनलाइन होती है। उपरोक्त में से कोई भी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए ना तो कोई परीक्षा देनी पड़ती है और ना ही फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए किसी ऑफिस में जाकर खड़ा होना पड़ता है। ट्रेड लाइसेंस, बैंक अकाउंट, उद्योग आधार में रजिस्ट्रेशन, GST रजिस्ट्रेशन घर बैठे बैठे किया जा सकता है।
business ideas for retired employees in india
आपका अनुभव और परिचय आपको दूसरों की तुलना में तेजी से सफलता दिलाएगी। यदि आपको कंप्यूटर चलाना आता है तो सोने पर सुहागा नहीं एक कंप्यूटर ऑपरेटर को हायर कर सकते हैं। एक सेवानिवृत कर्मचारियों को न केवल सरकारी दस्तावेजों की वैल्यू पता होती है बल्कि सरकारी ऑफिस में काम कैसे निकलवाया जाता है, इसकी ट्रिक भी उन्हें पता होती है। एक शासकीय कर्मचारी, एक रिटायर्ड शासकीय कर्मचारी पर भरोसा करता है और उसके आग्रह पर जल्दी काम कर देता है।
profitable business ideas in india
खर्चे के नाम पर केवल ऑफिस का किराया, बिजली बिल और प्रिंटर में कार्टेज रिफिल का पैसा खर्च होने वाला है। कम से कम 90% नेट प्रॉफिट होगा। क्लाइंट से सर्विस चार्ज उसकी जरूरत के हिसाब से तय किए जाते हैं। ज्यादातर लोग लापरवाह होते हैं और लास्ट वीक में सरे लगल डॉक्यूमेंटेशन करवाने का प्रयास करते हैं। ऐसे क्लाइंट्स से ज्यादा फीस प्राप्त की जा सकती है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)
[ad_2]
Source link