Business ideas – ना माल – ना मशीन, 10X10 के ऑफिस से डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई

[ad_1]

Law investment high profit startup small business ideas in India

यदि आप कॉलेज स्टूडेंट है और अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं। यदि आपकी ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट डिग्री पूरी हो गई है और आप अपना स्मॉल बिजनेस शुरू करना चाहते हैं। आप हाउसवाइफ है और अब अपना करियर शुरू करना चाहती है या फिर आप एक रिटायर कर्मचारी हैं लेकिन बूढ़े नहीं हुए हैं और काम करते रहना चाहते हैं तो हम आपके लिए एक बेहद उपयुक्त और प्रॉब्लम सॉल्व करने वालास्टार्टअप बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं।

business opportunities in india

हर शहर में हजारों दुकान होती हैं। ज्यादातर दुकानों में लाखों का कारोबार होता है। लगभग 80% दुकानों में दुकानदार को एक सहायक की आवश्यकता होती है। भारत के कुछ शहरों में असिस्टेंट शॉपकीपर को लड़का का कर पुकारा जाता है। बड़ी प्राइवेट कंपनियों में कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए HR एजेंसी होती है लेकिन दुकानदारों को उनके सहायक उपलब्ध कराने के लिए कोई एजेंसी नहीं है। अकेले दुकानदार को एक असिस्टेंट की नियुक्ति के लिए बड़ा परेशान होना पड़ता है। जान पहचान वालों की रेफरेंस से जो कोई मिल जाए वही सही है। लड़कों का भी कोई भरोसा नहीं होता। जब मन करता है अचानक नौकरी छोड़कर चले जाते हैं। इसके कारण छोटे व्यापारियों का पूरा व्यापार ही प्रभावित हो जाता है। या बहुत बड़ी समस्या है। आप इस प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं।

अपनी HR एजेंसी प्लान कीजिए। आपकी एजेंसी छोटे एवं मध्यम दुकानदारों के लिए काम करेगी। उनके जितने सहयोगी कर्मचारी की जरूरत होगी उन सब का प्रबंध करेगी। इसके लिए बिल्कुल पूंजी की जरूरत नहीं है। एक ऑफिस चाहिए जहां पर आप डॉक्यूमेंट को फाइल करके रख सकेंगे और बेरोजगार युवक युवतियों के इंटरव्यू ले सकेंगे ताकि उन्हें उनकी योग्यता के अनुसार जब दिल सकें।

इस प्रकार के बिजनेस को प्रमोट करने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे संसाधन उपलब्ध हैं। इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज सहित व्हाट्सएप कम्युनिटी ग्रुप और टेलीग्राम चैनल भी बना सकते हैं। गूगल बिजनेस की ओर से भी आपको फ्री प्रमोशन मिलेगा और सबसे अंत में शहर भर में आपका पर्चे, बेरोजगारों में आपके चर्चे शुरू करवा देंगे।

youth entrepreneurship ideas in india

युवाओं के लिए यह सबसे उचित बिजनेस आइडिया है, क्योंकि वह बेरोजगारों के साथ लाइव कनेक्ट होते हैं। उन्हेंअपनी उम्र के लड़के लड़कियों की मानसिकता भी पता होती है और जरूरत है भी। उन्हें मालूम होता है कि कम से कम कितने वेतन में काम चल जाएगा। उनकी उम्र के बेरोजगार भी उनके साथ काफी कंफर्टेबल होते हैं। दुकानदारों को कन्वेंस करना नई उम्र के लड़के लड़कियों के लिए काफी आसान है।

business ideas for women in india

इस बिजनेस में महिलाओं की सफलता की संभावना कहीं ज्यादा होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि महिलाओं के साथ एक अनुशासन अपने आप चलता है। जिस बेरोजगार को जॉब दिलवाया है वह शर्तों का उल्लंघन करके अचानक नौकरी नहीं छोड़ेगा और दुकानदार भी अचानक अपने सहयोगी कोनौकरी से नहीं निकलेगा।

business ideas for retired employees in india

रिटायर्ड कर्मचारियों को सबसे बड़ा बेनिफिट योग की उनका काम बड़ी तेजी से जाम जाएगा। भारत के किसी भी शहर में बेरोजगारों की कमी नहीं है लेकिन एक रिटायर्ड कर्मचारी जब HR एजेंसी शुरू करता है तो सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि व्यापारी वर्ग उस पर जल्दी से विश्वास कर लेता है।

profitable business ideas in india

रिटेलर्स के लिए HR एजेंसी काफी प्रॉफिटेबल बिजनेस है। इसमें मुख्य रूप से व्यापारी की तरफ से सर्विस चार्ज मिलता है। यह कर्मचारी के वेतन का एक निश्चित प्रतिशत होता है। कुछ मामलों में कर्मचारियों की 1 महीने की सैलरी के बराबर भी होता है। थोड़ा कमिशन कर्मचारियों की तरफ से भी मिल जाता है। जिस बेरोजगार को जल्दी जॉब चाहिए होती है वह अपने एक महीने का वेतन कंप्रोमाइज कर लेता है। कुल मिलाकर इस बिजनेस में प्रॉपर्टी प्रॉफिट है, कोई स्टॉक नहीं रखना जिसके खराब हो जाने या एक्सपायर हो जाने का खतरा हो और ना ही कोई मशीन लगानी है। सिर्फ मैनेजमेंट करना है और उसके बदले में अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)

व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।

[ad_2]

Source link