[ad_1]
अगर आप नौकरी से तंग आ गए हैं या फिर नौकरी के साथ-साथ बिजनेस भी करना चाहते हैं, ताकि आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें. तो आज हम 5 बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसे आप कम बजट यानी की 1 लाख रुपए में शुरू कर सकते हैं. अक्सर लोग बिजनेस को अपने बजट में नहीं सोचकर शुरू ही नहीं करते हैं. लेकिन जिन बिजनेस की हम बात करने जा रहे हैं. उसे शुरू करने के लिए आपको अपना गांव छोड़कर शहर जाने की भी जरूरत नहीं है. इन बिजेनस को आप कहीं भी शुरू कर सकते हैं.
आइए जानते हैं कि गांव में ही रहकर आप कम बजट में किन 5 बिजनेस को सरलता से शुरू कर सकते हैं और यह कैसे आपको ये बिजनेस साल भर अच्छी कमाई कमा कर देंगे.
5 बेहतरीन बिजनेस आइडिया/5 best business ideas
मोबाइल रिपेयरिंग- आज के समय में हर एक इंसान के पास मोबाइल फोन है और इसमें आए-दिन कुछ न कुछ गड़बड़ी होती रहती है, जिसके लिए लोगों को मोबाइल रिपेयरिंग दुकान के पास जाना पड़ता है. ऐसे में आप इन शॉप को खोलकर हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस 1 लाख रुपए खर्च करने होंगे, जोकि मोबाइल से जुड़े सामान व दुकान पर खर्च होंगे.
कूरियर बिजनेस- विभिन्न कंपनियों के सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए कूरियर सर्विसेज की आवश्यकता पड़ती है. इस तरह से अगर आप कूरियर बिजनेस को शुरू करते हैं, तो आपके पास गाड़ी होनी चाहिए, जिसमें आप सामान की डिलीवरी कर सकें.
कार वॉशिंग- बड़े-बड़े शहरों में तो कार वाशिंग की बहुत ही ज्यादा डिमांड है. लेकिन गांव में बहुत कम स्थानों पर कार वाशिंग की सर्विस मिलती है. ऐसे में गांव में रहकर आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं. इस बिजनेस के लिए आपको अधिक खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं है. बस अपनी जमीन पर कार वॉशिंग के लिए मोटर लगवाएं और कारों को वॉश करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.
फूल का बिजनेस- पूजा, घरों की सजावट और शादी ब्याह में फूलों की डिमांड सबसे अधिक होती है. ऐसे में अगर आप फूलों का बिजनेस शुरू करते हैं, तो इसे हजारों-लाखों की कमाई प्रति माह कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: गांव में रहकर शुरू करें ये 5 बेहतरीन बिजनेस, सालों साल मिलेगा मुनाफा, पढ़ें पूरी डिटेल
होम गार्डनिंग- यह व्यवसाय आज के समय में गांव नहीं बल्कि शहरों में भी बहुत तेजी से फैल रहा है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत थोड़ी बहुत खेती का ज्ञान होना चाहिए. ताकि आप गमले, बीज और उर्वरक के साथ पौधे को लगा पाएं. इस कार्य को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं. जब आपके गार्डन में पौधे आ जाए तो फिर इसे आप बाजार में या फिर ऑनलाइन मार्केट में सरलता से अच्छे दाम पर बेच सकते हैं.
English Summary: top 5 best rural small businesses ideas village Business Ideas Profitable Business in village gramin area
Published on: 04 October 2023, 06:20 PM IST
[ad_2]
Source link