[ad_1]
Low investment high profit startup small business ideas in India
यदि आपकी उम्र 18 साल से अधिक है। आप 12वीं पास है या ग्रेजुएट, आप हाउसवाइफ है या रिटायर कर्मचारी, यह जानकारी सभी के लिए गुड न्यूज़ है। आपको किसी प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग करने की जरूरत नहीं है। किसी प्रोडक्ट को बेचने के लिए कोई स्ट्रेटजी बनाने की जरूरत नहीं है। भारतीय रिजर्व बैंक की एक योजना का लाभ उठाते हुए मात्र ₹100000 की पूंजी लगाकर 65000 या फिर इसे भी अधिक महीने का बैठे-बैठे कमा सकते हैं।
business opportunities in india
बैंक एटीएम सुविधा के लिए शुरू किए गए थे लेकिन सरदर्द बन गए हैं। सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त करने के बाद भी एटीएम को बचाना मुश्किल हो गया है। इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने White Label ATM योजना लागू की है। आपसे पहले तक बैंक वाले आपसे आपकी दुकान किराए पर लेटे थे लेकिन अब आप अपनी दुकान में किसी भी बैंक का एटीएम लगाकर इसका संचालन कर सकते हैं। यानी एटीएम में जितने भी ट्रांजैक्शन होंगे, उस पर आपको कमीशन मिलेगा। यह किराए से बहुत ज्यादा होता है। मोटा मोटा यदि रोज के 20 ट्रांजैक्शन होते हैं तो आपको ₹65000 तक का कमीशन मिलेगा।
youth entrepreneurship ideas in india
आरबीआई की इस स्कीम के साथ एक और फायदेमंद अपॉर्चुनिटी है। क्योंकि दुकान आपकी है और आपको बैंक एटीएम के संचालन के लिए फिजिकल उपस्थित रहना पड़ेगा इसलिए समय का सदुपयोग किया जा सकता है। आप LIC, पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाएं एवं LOAN आदि का काम भी कर सकते हैं। नई उम्र के लड़के-लड़कियों को किसी भी सब्जेक्ट पर प्रेजेंटेशन देना अच्छी तरह से आता है, और फाइनेंशियल प्रोडक्ट में, जो जितना अच्छा प्रेजेंटेशन देता है, उसे उतना ज्यादा बिजनेस मिलता है।
business ideas for women in india
बैंक एटीएम का संचालन महिलाओं के लिए सबसे आसान काम है। महिला की उपस्थिति के कारण लोग अनुशासन में रहेंगे। White Label ATM आपको 24X7 ओपन करके नहीं रखता है। जब तक बाजार चलेगा तब तक ATM चलाइए। बाजार बंद होते ही आप भी ATM बंद करके घर जा सकते हैं। कोई काम करने की अनिवार्यता नहीं है। सिर्फ उपस्थित रहने के कारण आप हाउसवाइफ से बिजनेस वुमन बन सकती है।
profitable business ideas in india
इस बिजनेस में जितना ज्यादा ट्रांजैक्शन होंगे उतना ज्यादा प्रॉफिट होता है। उदाहरण के तौर पर यदि प्रतिदिन औसत 10 और महीने भर में 3000 ट्रांजैक्शन हुए तो आपको ₹25000 मिलेगा लेकिन यदि प्रतिदिन औसत 20 यानी 1 महीने में 6000 ट्रांजैक्शन हुए तो आपको ₹25000 का दुगना ₹50000 नहीं बल्कि ₹65000 मिलेंगे।
White Label ATM की शर्तें
- आवेदक का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।
- एटीएम बूथ ऐसे स्थान पर स्थापित किया जाएगा जहां सरकारी या प्राइवेट बैंक का एटीएम नहीं है।
- एटीएम बूथ क्षेत्र की प्राइम लोकेशन पर होना चाहिए।
- ग्रामीण क्षेत्र की प्राइम लोकेशन को प्राथमिकता दी जाती है।
- इसके बाद आपको सिर्फ आवेदन करना है और RBI की लिस्ट में मौजूद कंपनी के निर्देशों का पालन करना है।
एटीएम फ्रेंचाइजी की पूरी प्रक्रिया पॉइंट-टू-पॉइंट
- RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर White Label ATM के बारे में जानकारी दी गई है, कृपया ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- RBI की ऑफिशल वेबसाइट पर White Label ATM बूथ लगाने के लिए अधिकृत कंपनियों की लिस्ट और उनका पता भी दिया हुआ है।
- आप उन कंपनियों की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
- आपसे आप के डाक्यूमेंट्स और लोकेशन के फोटो वीडियो मांगे जाएंगे।
- आपकी साइट अप्रूव होने के बाद फिजिकल वेरीफिकेशन होगा।
- सभी प्रकार के क्लीयरेंस हो जाने के बाद संबंधित कंपनी की तरफ से LOI (letter of intent) मिलेगा।
- LOI मिल जाने के बाद आपको कंपनी के अकाउंट में सेटअप पास जमा करना है।
- कृपया ध्यान दें LOI से पहले तक की पूरी प्रक्रिया के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करना।
- LOI के बाद भी आपको किसी भी व्यक्ति या एजेंसी को कोई भुगतान नहीं करना।
- जिस कंपनी के द्वारा LOI जनरेट किया गया है उस कंपनी के अकाउंट में सेटअप का कॉस्ट जमा करना है जो लगभग ₹100000 होती है।
- संबंधित कंपनी एटीएम मशीन, उसका इनवर्टर, बैटरी, एसी, सीसीटीवी कैमरा और बाकी सब कुछ अपनी तरफ से लगा कर देगी।
- इसके बाद आपको अपने एटीएम का संचालन शुरू करना है।
- एटीएम मशीन से ज्यादा ट्रांजैक्शन होंगे उतनी ज्यादा फीस आपको मिलेगी।
- एक अनुमान है कि यदि प्रतिदिन 100 या फिर महीने में 3000 ट्रांजैक्शन होते हैं तो आपको ₹25000 ट्रांजैक्शन फीस मिलेगी। जबकि यदि महीने में 6000 ट्रांजैक्शन होते हैं तो आपकी फीस ₹50000 नहीं बल्कि ₹65000 से ज्यादा हो जाएगी।
- यहां क्लिक करके आप RBI के Oct 03, 2023 वाले पब्लिकेशन में प्रकाशित सेवा प्रदाता कंपनियों की लिस्ट पढ़ सकते हैं। रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए कृपया RBI White Label ATM के बारे में जानकारी एकत्रित करें एवं गूगल पर White Label ATM सर्च करें। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article)
[ad_2]
Source link